नेक्सा एवरग्रीन मामले में गुजरात से पकड़ा आरोपी:यूट्यूब पर वीडियो डालकर कहता- FIR करवाई तो रुपए वापस नहीं मिलेंगे
नेक्सा एवरग्रीन मामले में गुजरात से पकड़ा आरोपी:यूट्यूब पर वीडियो डालकर कहता- FIR करवाई तो रुपए वापस नहीं मिलेंगे

सीकर : नेक्सा एवरग्रीन कंपनी में इन्वेस्ट कराने के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी नरेश काजला को गुजरात से गिरफ्तार किया है।
बता दें कि पकड़ा गया आरोपी नरेश काजला फेसबुक व यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड करता था और कहता था कि इस मामले में जेल में बंद आरोपियों के खिलाफ कोई भी मामला दर्ज नहीं कराए। सभी के पैसे वापस मिल जाएंगे। नरेश काजला कहता था कि कंपनी पर रेड पड़ी हुई है फिर एफआईआर दर्ज मत करवाना नहीं तो पैसे नहीं मिलेंगे।
एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा के अनुसार मुख्य आरोपी जिन निवेशकों को अपने झांसे में लेता था उन्हें गुजरात के धोलेरा में नरेश काजला प्रॉपर्टी दिखाता और कंपनी की प्लानिंग समझाता था। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।