[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फाइनेंस ऑफिस में हुई चोरी का खुलासा:एक गिरफ्तार, ताला तोड़कर ले गए थे लेपटॉप-चार्जर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

फाइनेंस ऑफिस में हुई चोरी का खुलासा:एक गिरफ्तार, ताला तोड़कर ले गए थे लेपटॉप-चार्जर

फाइनेंस ऑफिस में हुई चोरी का खुलासा:एक गिरफ्तार, ताला तोड़कर ले गए थे लेपटॉप-चार्जर

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर के तीन नंबर रोड स्थित स्वरा फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में एक महीने पहले हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में झुंझुनूं के मोड़ा पहाड़ के पास रहने वाले सचिन कुमार पुत्र विजेश कुमार कुमावत को गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने 10 अगस्त 2024 की रात्रि को अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर ऑफिस का ताला तोड़कर लेपटॉप व चार्जर चोरी कर लिया था। वारदात ऑफिस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। जिसमें तीन संदिग्ध नजर आए थे। इस संबंध में 11 अगस्त को फाइनेंस ऑफिस प्रबंधक औरंगपुर आगरा निवासी सूरत सिंह ने कोतवाली थाने में लैपटॉप व दो चार्जर चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।

एएसआई रोहिताश सिंह ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना कबूल किया है। आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी सचिन आदतन चोर है। उसके खिलाफ पूर्व में भी चोरी के चार से पांच मामले दर्ज हैं। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपी को पकड़ने में कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार जाखड की विशेष भूमिका रही।

Related Articles