53 लाख रुपए की चोरी मामले में एक और गिरफ्तारी:आरोपी को दिल्ली से पकड़ा, 20 हजार का इनामी था; अब तक 9 अरेस्ट
53 लाख रुपए की चोरी मामले में एक और गिरफ्तारी:आरोपी को दिल्ली से पकड़ा, 20 हजार का इनामी था; अब तक 9 अरेस्ट

झुंझुनूं : झुंझुनूं में सदर थाना इलाके के नयासर गांव में 28 जुलाई की रात 53 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने 9वें आरोपी की गिरफ्तारी की है। आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर 20 हजार का इनाम रखा गया था। इस मामले में पुलिस पहले ही 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी।

एसपी शरद चौधरी ने बताया- आरोपी विकास जांगिड़ पुत्र ओमप्रकाश (निवासी मंडावा, झुंझुनूं) शातिर और आदतन चोर है। वारदात के बाद वह पुलिस पकड़ में नहीं आ रहा था। उसे सीकर रेंज के टॉप 10 अपराधियों में शामिल किया और 20 हजार का इनाम रखा। गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया।
टीम में शामिल पुलिसकर्मियों अमित कुमार्, बुलेश और सुरेन्द्र ने नारनौल, रेवाड़ी, दिल्ली, यूपी में कई स्थानों पर दबिश दी। टीम को इनपुट मिला कि विकास अशोक नगर दिल्ली में है। इसके बाद सदर थाना इंचार्ज दयाराम चौधरी के नेतृत्व टीम ने आरोपी को दिल्ली के अशोक नगर से गिरफ्तार कर लिया।
ये था मामला
नयासर गांव में आरोपियों ने 28 जुलाई की रात एक घर में घुसकर संदूक में रखे 53 लाख रुपए चोरी किए थे। 29 जून पीड़ित सुनिता कस्वां ने मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि जमीन बेचने से मिली रकम में से 53 लाख रुपए घर के कमरे में एक संदूक में रखे थे। 28 जुलाई को पड़ोस में जन्मदिन पार्टी थी। घर के सभी सदस्य पार्टी में गए थे। वापस आए तो कमरे के ताले टूटे हुए थे। संदूक में रखे रुपए गायब थे।
पुलिस ने पहले से गिरफ्तार 8 आरोपियों से 25.21 लाख रुपए कैश बरामद किए थे। दिल्ली से गिरफ्तार विकास जांगिड़ से 4.50 हजार रुपए नकद और एक ई रिक्शा जब्त किया गया है। इस चोरी के मामले अब तक 29 लाख 71 हजार रुपए नगद व एक मोबाइल कीमत 30,000 रुपए व एक ई-रिक्शा कीमत 1,90,000 जब्त किए जा चुके हैं।
विकास से पहले इनको किया था गिरफ्तार
इस मामले में विकास की गिरफ्तारी से पहले अमित कुमार (23) पुत्र बिल्लूराम, अमान उर्फ रोकी उर्फ बहादुर(22) पुत्र असलम, कृष्ण कुमार(38) पुत्र गिरधारी लाल, आदित्य उर्फ भांजा(19) पुत्र राकेश कुमार, रिन्कू उर्फ विक्की(21) पुत्र किशोर, अंकित कुमार(23) सुभाष चोपड़ा, रेखा(32) पत्नी राकेश, मनीष पत्नी कृष्ण कुमार को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। एक नाबालिग को भी डिटेन किया गया है।