[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सैनी समाज राजनीतिक चिंतन सभा का बैनर का विमोचन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सैनी समाज राजनीतिक चिंतन सभा का बैनर का विमोचन

सैनी समाज राजनीतिक चिंतन सभा का बैनर का विमोचन

झुंझुनूं : उप चुनाव में राजनैतिक दलों से टिकट मांगने के लिए सैनी समाज राजनीतिक चिंतन सभा का मोती सिंह की ढाणी में बैनर का विमोचन किया। मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री अविनाश गहलोत थे। डॉ. कमलचंद सैनी ने बताया कि 15 सितंबर को सेठ नेतराम मघराज टीबड़ेवाल राजकीय महिला कॉलेज के पास कैलाश केसरी अस्पताल ग्राउंड में चिंतन सभा होगी।

जिसमें झुंझुनूं विधानसभा के सैनी समाज को एकत्रित कर समाज की चुनाव में भूमिका तय की जाएगी। सैनी समाज के लोगों ने मंत्री गहलोत को महात्मा ज्योतिबा फुले का चित्र देकर सम्मानित किया। सत्यनारायण हलकारा, डॉ. मनीष सैनी, किशोरीलाल सिंगोदिया, बुधराम सैनी, दलीप सतरावला, इंद्राज सैनी, जितेंद्र सैनी, संजय सिंगोदिया, अशोक सैनी, मनोज सैनी, रामकरण सैनी, जीआर सैनी, श्रवण कुमार, उमेश सैनी, निखिल सिंगोदिया मौजूद थे।

Related Articles