मुकुंदगढ़ पुलिस थाने में एसएचओ अभिलाषा मेघवाल ने संभाला चार्ज
मुकुंदगढ़ पुलिस थाने में एसएचओ अभिलाषा मेघवाल ने संभाला चार्ज

मुकुंदगढ़ : मुकुंदगढ़ पुलिस थाने में एसएचओ अभिलाषा मेघवाल ने चार्ज संभाल लिया। उनको झुंझुनूं से स्थानांतरित कर यहां लगाया गया है। उल्लेखनीय है मुकुंदगढ़ में पुलिस थाना सृजित होने के बाद महिला एसएचओ को पहली बार यहां लगाया गया है। पुलिस थाना स्टाफ ने उनके ज्वाईन करने पर स्वागत किया।