मेले में चोरी करते दो महिलाओं को पकड़ा:देवी माई मंदिर में महिला श्रद्धालु का मंगलसूत्र तोड़ते हुए लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया
मेले में चोरी करते दो महिलाओं को पकड़ा:देवी माई मंदिर में महिला श्रद्धालु का मंगलसूत्र तोड़ते हुए लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया
कुठानिया : सिंघाना थाना क्षेत्र के कुठानिया की श्री देवी माई में मंदिर कमेटी की सक्रियता से महिला चोर गैंग को चोरी की वारदात को अंजाम देते पकड़ लिया। मेले में भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में सुरक्षा का घेरा ऐसा बनाया हुआ है, जिसकी वजह से चोर गैंग की दो महिलाओं को मौके पर ही पकड़ लिया गया। इसके बाद मंदिर कमेटी की ओर से दोनों महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मंदिर कमेटी कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि कुठानिया के देई माई मंदिर में 15 दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले प्रदेश के अलावा पड़ोसी राज्यों के श्रद्धालु बच्चों के के जात जड़ूले लगाने के लिए आते है। मेले में आने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस के जवान, वालिंटियर व मेला कमेटी की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए है।
मंदिर में श्रद्धालु महिलाएं बच्चों की धोक लगाने के लिए लाइन में लगी हुई थी। इस दौरान थली की रहने वाली महिला के धोक लगाते समय पचेरी से चोरी करने आई दो महिलाओं व एक नाबालिग ने उसका मंगलसूत्र तोड़ लिया। इसी दौरान भीड़ में दो महिलाएं मंगलसूत्र तोड़ते हुए दिखाई दी तो कमेटी के सदस्यों ने तुरंत भीड़ में पहुंचकर दोनो महिलाओं को पकड़ लिया।
दोनों महिलाओं से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी करना स्वीकार कर लिया तथा चोरी किया गया मंगलसूत्र भी बरामद कर लिया। मंदिर कमेटी ने पीड़ित महिला को वापस मंगलसूत्र दिया गया तथा आरोपी चोर गैंग की दो महिलाओं को सिंघाना पुलिस को सौंप दिया गया। मंदिर पर छोटे बच्चों की जात लगवाने के लिए राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश तक की महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ती है।
इस भीड़ में चोर गैंग की महिलाएं घुसकर महिलाओं के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लेती है। इस दौरान थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर पुलिस जवानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। पुलिस द्वारा हिरासत में ली गई महिलाओं से गहनता से पूछताछ की जा रही है।