ओपीएस, डीपीसी सहित 7 मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
ओपीएस, डीपीसी सहित 7 मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

नीमकाथाना : राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला की ओर से ओपीएस सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को नीमकाथाना एडीएम अनिल महला को ज्ञापन सौंपा गया। नीमकाथाना जिलाध्यक्ष डॉ. सुमेर कालश ने बताया कि रेसला ने विभिन्न लम्बित मांग पदस्थापन से वंचित उप-प्राचार्यों को शीघ्र पदस्थापन, दो वर्ष से लम्बित उप-प्राचार्य, प्रधानाचार्य की शीघ्र डीपीसी, ओपीएस यथावत रखने को लेकर गुरुवार को पूरे समस्त जिलों में कलेक्टरों के माध्यम से मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
सदस्यों ने 17 सितम्बर को शिक्षा निदेशालय बीकानेर में प्रस्तावित धरने में चलने का संकल्प लिया। ज्ञापन देने वालों में कमलकिशोर मीणा, डॉ. मुकेश शर्मा, राजवीर चौधरी, डॉ. हवासिंह यादव, कैलाश बागड़ी, डॉ. कृष्ण जांगिड़, मूलचंद वर्मा, विजय लाम्बा, जयसिंह सैनी, विजेन्द्र यादव, नेकीराम गोठवाल,शशिकांत शर्मा, अजय कुमार, सुरेश कुमार, सुनील गुप्ता, अशोक सिराधना, सुरेश मीणा, नरेश डूमोलिया, सागरमल सैनी, अनिल सैनी, महेन्द्रसिंह गुर्जर, बजरंगलाल सहित काफी व्याख्याता शामिल रहे।