[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फ्री का लालच दे लुभाते हैं ठग, बचें : एएसपी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

फ्री का लालच दे लुभाते हैं ठग, बचें : एएसपी

फ्री का लालच दे लुभाते हैं ठग, बचें : एएसपी

नीमकाथाना : राजकीय एसएनकेपी पीजी कॉलेज में पुलिस ने कॉलेज छात्रों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया। एएसपी गिरधारीलाल शर्मा ने कहा कि बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ साइबर अपराध की वारदातें बढ़ रही हैं। अपराधी ठगी के नए-नए तरीके इजाद करते हैं। अपने चंगुल में फंसाने के लिए ठग लोगों को कई तरह के लालच देते हैं और व्यक्ति लालच में आकर साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस जाता है। साइबर ठग झांसा देकर बैंक अकाउंट डिटेल, ओटीपी व जरूरी जानकारी लेते हैं। उसके बाद बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं।

अपराधी व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से विभिन्न प्रकार के मैसेज भेजते हैं। लालच के चलते व्यक्ति ठगों के झांसे में आ जाता है और लिंक पर क्लिक कर देता है। डिजिटल अरेस्ट कर लोगों के साथ बड़ी ठगी की वारदातें हो रही है। किसी लालच व दूसरों के झांसे में नहीं आए।

अपने बैंक अकाउंट, एटीएम कार्ड, पिन नबंर, ओटीपी जैसी जरूरी जानकारी किसी व्यक्ति के साथ सांझा नहीं करें। साइबर सेल के बनवारीलाल ने छात्रों को साइबर अपराधों की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार वर्मा, डॉ. अवधेश शर्मा अनिल, प्रमोद कुमार, कार्यक्रम प्रभारी डॉ. लोकेश सोनी, प्रो. अनिल शर्मा, प्रो. मनीषा, डॉ. राजीव रंजन मौजूद थीं।

Related Articles