[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बेहतर कार्य पर दो कांस्टेबल सम्मानित:एसपी ने किया सम्मानित, कांस्टेबल प्रवीण की स्कार्पिओं चोरी खुलासे में खास भूमिका, कांस्टेबल मंजू भी सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बेहतर कार्य पर दो कांस्टेबल सम्मानित:एसपी ने किया सम्मानित, कांस्टेबल प्रवीण की स्कार्पिओं चोरी खुलासे में खास भूमिका, कांस्टेबल मंजू भी सम्मानित

बेहतर कार्य पर दो कांस्टेबल सम्मानित:एसपी ने किया सम्मानित, कांस्टेबल प्रवीण की स्कार्पिओं चोरी खुलासे में खास भूमिका, कांस्टेबल मंजू भी सम्मानित

झुंझुनूं : बेहतर पुलिसिंग के लिए एसपी शरद चौधरी ने दो पुलिस जवानों सम्मानित किया। अच्छे कार्य के लिए उनका हौंसला बढ़ाया। एसपी शरद चौधरी ने कहा कि बेहतर कार्य करने सम्मान देकर हौंसला बढ़ाने चाहिए। जिससे पुलिस फोर्स में उत्साह बढ़ता है। इससे अच्छे परिणाम मिलते है कांस्टेबल प्रवीण को कोतवाली थाना इलाके के बसंत विहार से चोरी स्कार्पिओ बरामदगी विशेष योगदान पर सम्मानित किया गया है।

कांस्टेबल मंजू भी सम्मानित
कांस्टेबल मंजू भी सम्मानित

झुंझुनूं शहर से 26 अगस्त को सकार्पियों चोरी हो गई थी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम में कॉन्टेबल प्रवीण भी शामिल था। कांस्टेबल प्रवीण ने अपने मुखबिरों के जरिए सूचना एकत्रित की। तकनीक की सहायता ली गई। सीसीटीवी कैमरे देखे गए। किस मार्ग से चोरी के वाहन को आरोपी लेकर गए है, कहा लेकर गए। पुलिस टीम ने बाड़मेर के बायतु तक पीछा किया। सकार्पियों को बरामद कर ली। चोर की पहचान कर ली गई। इस खुलासे में खास योगदान पर प्रवीण को सम्मानित किया गया है।

इसी तरह से लोहार्गल मेला इंतजाम ड्यूटी के दौरान बेहतर कार्य करने पर गोठड़ा थाने की महिला कांस्टेबल मंजू को एसपी ने सम्मानित किया।

कांस्टेबल मंजू ने सूर्यकुंड पर महिलाओं को समझाईश कर भीड़ नियंत्रित करते हुए कड़ी मेहनत व लग्न से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया गया। महिला कानि. की सूझ-बूझ एवं मेहनत के परिणामस्वरूप सूर्यकुण्ड पर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

Related Articles