[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गौशाला ने स्कूल व महामल महाराज मंदिर में किया पौधारोपण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गौशाला ने स्कूल व महामल महाराज मंदिर में किया पौधारोपण

गौशाला ने स्कूल व महामल महाराज मंदिर में किया पौधारोपण

खेतड़ी नगर : त्योंदा गांव की श्री महामल महाराज गौशाला के सौंजय से बुधवार को गांव की राउमावि में व मंदिर परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुखीराम जेवरिया ने की। सुखीराम जेवरिया ने बताया कि श्री महामल महाराज गौशाला के सौजंय 101 पौधे लगाएं गए जिनमें से स्कूल परिसर में 50 और मंदिर परिसर में 51 पौधे छाया और फलदार लगाएं। जिनमें अशोक, अर्जुन, गूलर, पीपल, बील, जामुन, नीम सहित अनेक प्रजातियों के पौधे शामिल हैं। पौधारोपण कार्यक्रम में गांव के युवा, विद्यालय स्टॉफ और विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सतीश कटारिया, नरेश वर्मा, विकास सिंह, सुंदर मीणा, राजकुमार कटारिया, नितेश, संदीप सिंह, सूरज सिंह, गौतम सिंह, मिन्म कटरिया, उम्मेद मान, सुभास गुप्ता, राजकुमार, विनोद, शर्मीला, शारदा, कौशल्या, बबलू, मांगेलाल, पिंकेश यादव, दीपक सिंह आदि ने पौधारोपण कर उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी ली। प्रधानाचार्य सुखीराम जेवरिया और उपप्राचार्य पीसी यादव ने उत्कृष्ट कार्य के लिए गौशाला परिवार का आभार प्रकट किया।

Related Articles