[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

14 वर्षिय छात्र-छात्रा दोनों वर्गो में सोफिया स्कूल रही एकल बैडमिंटन विजेता, प्रतियोगिता में सोफिया स्कूल का रहा दबदबा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

14 वर्षिय छात्र-छात्रा दोनों वर्गो में सोफिया स्कूल रही एकल बैडमिंटन विजेता, प्रतियोगिता में सोफिया स्कूल का रहा दबदबा

14 वर्षिय छात्र-छात्रा दोनों वर्गो में सोफिया स्कूल रही एकल बैडमिंटन विजेता, प्रतियोगिता में सोफिया स्कूल का रहा दबदबा

खेतड़ीनगर : केसीसी की राउमावि के सौजंय से शिक्षा विभाग द्वारा चल रही 68 वीं जिला स्तरीय अंडर14, 17 व 19 छात्र-छात्रा वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को 14 वर्षिय छात्र-छात्रा एकल प्रतियोगिता व दलिय प्रतिस्पर्धा के फाईनल मुकाबले खेले गए। सभी वर्गो में सोफिया स्कूल का दमखम रहा। प्रतियोगिता आयोजक ब्रह्मानंद दोचानिया व शारीरिक शिक्षक भीखाराम धायल ने बताया कि 14 वर्षिय छात्र वर्ग में एकल बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में सोफिया स्कूल के खिलाड़ी ही आमने सामने थे, सोफिया स्कूल के कार्तिक अरोड़ा ने आर्थव को 2-1 से परास्त कर प्रथम स्थान प्रा किया। छात्रा वर्ग में सोफिया स्कूल की अनवी जैन व राउमावि गढीवाला जोहड़ा की रेखा यादव के बीच खेला गया जिसमें सोफिया स्कूल की अनवी जैन ने गढीवाला जोहड़ा की रेखा यादव को 2-1 के अंतर से परास्त कर विजेता रही। 17 वर्षिय छात्र वर्ग दलिय प्रतिस्पर्धा में सोफिया स्कूल व केवी स्कूल के बीच खेला गया जिसमें सोफिया स्कूल ने केवी को 2-1 से परास्त कर फाईनल मुकाबला जीता। इसी प्रकार 19 वर्षिय छात्र वर्ग दलिय प्रतिस्पर्धा में सोफिया स्कूल व विवेकानंद पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें भी सोफिया स्कूल 2-1 से विजेता रही। 14 वर्षिय छात्र वर्ग का दलिय प्रतिस्पर्धा में फाईनल मुकाबला श्री संतरा मैमोरियल नीमकाथाना व राउमावि नालपूर के मध्य हुआ जिसमें श्री संतरा मैमोरियल नीमकाथाना ने व छात्रा वर्ग के दलिय प्रतिस्पर्धा में फाईनल मुकाबला सोफिया स्कूल खेतड़ी नगर व राउमावि गढीवाला जोहड़ा के बीच खेला गया जिसमें सोफिया स्कूल विजेता रही। ब्रह्मानंद दौचानिया ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन समारोह गुरूवार को किया जाएंगा। प्रतियोगिता के निर्णनायक प्रदीप कुमार, किरण, शबनम, गोरीशंकर, भीखाराम धायल, कृष्ण कुमार, नरेश कुमार, कुलदीप मान थे।

Related Articles