जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
आबूसर : झुंझुनूं के समीपवर्ती गांव आबूसर में स्थित जाहरवीर गोगा जी का विशाल मेला व रात्रि जागरण व भंडारे का आगामी 11 सितम्बर को होगा । इस धार्मिक आयोजन के संयोजक भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश बसावतिया ने बताया कि गोगाजी के परम भक्त जयलाल गुडेसर के सानिध्य में रात्रि जागरण होगा जिसमें मामा भांजा भजन गायक पार्टी गोगाजी महाराज की यश कीर्ति भजनों के माध्यम से प्रस्तुति देंगे । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झुंझुनूं के भाजपा प्रत्याशी बबलू चौधरी होंगे । बसावतिया ने आगे बताया कि इस धार्मिक आयोजन के मुख्य यजमान विश्वनाथ टिबड़ा होंगे । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम के आयोजक गोगाजी के समस्त भक्तगण व आबूसर ग्रामवासी होगे ।