जयपुर : एसोसिएशन ऑफ टैक्स पेयर्स एंड प्रोफेशनल्स राजस्थान और टीसीए का प्रतिनिधि मंडल ने एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट विनोद पाटनी और महासचिव एडवोकेट उमराव सिंह यादव के नेतृत्व में सीजीएस टी के चीफ कमिश्नर चेतन कुमार जैन से मुलाकात कर उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया साथ ही जीएसटी रजिस्ट्रेशन में आ रही विकट समस्याओं तथा अन्य परेशानियों के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में एडवोकेट विनोद पाटनी , एडवोकेट उमराव सिंह यादव, सी ए शैलेन्द्र अग्रवाल, एडवोकेट राम चंद्र यादव, एडवोकेट विष्णु भारद्वाज, एडवोकेट मुजाहिद अख्तर तथा सी ए मुकेश शर्मा शामिल रहे।
मुख्य आयुक्त चेतन कुमार जैन को सभी प्रतिनिधियों ने रजिस्ट्रेशन में आ रही अविधिक समस्याओं के बारे मे अवगत कराया। रजिस्ट्रेशन में अनावश्यक विलंब तथा अनावश्यक क्यूरी व दस्तावेज वगैरह के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बड़े ध्यानपूर्वक सभी समस्याओं को सुना और उचित समाधान कराने का विश्वास दिलाया। विभाग द्वारा कैंसिल किये गये पंजीकरण को पुनः चालू करने हेतु भी जीएसटी कौन्सिल से नियमों व समय सीमा में शिथिलता हेतु सन्दर्भित करने का आश्वासन दिया। जैन के साथ विस्तृत चर्चा अति सकारात्मक रही