[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ATM बदलकर 2 लाख रुपए की ठगी:पिलानी में पंचवटी के सामने स्थित HDFC के ATM की घटना, संदिग्ध युवकों का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने, साइबर थाने में दी ठगी की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ATM बदलकर 2 लाख रुपए की ठगी:पिलानी में पंचवटी के सामने स्थित HDFC के ATM की घटना, संदिग्ध युवकों का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने, साइबर थाने में दी ठगी की

ATM बदलकर 2 लाख रुपए की ठगी:पिलानी में पंचवटी के सामने स्थित HDFC के ATM की घटना, संदिग्ध युवकों का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने, साइबर थाने में दी ठगी की

झुंझुनूं : ATM कार्ड बदलकर 2 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में झुंझुनूं के साइबर थाने में रिपोर्ट दी गई है। दोनों संदिग्ध युवकों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मामला पिलानी में पंचवटी के सामने स्थित HDFC के ATM का है। इस संबंध में पिलानी के वार्ड 11 निवासी अशोक कश्यप ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया है कि उसकी बेटी हिमाद्री एनआरआई है। जिसका एचडीएफसी बैंक में अकाउंट है। बैंक से नया एटीएम कार्ड घर आया था। जिसको एक्टिवेट करने के लिए पीड़ित नजदीकी पंचवटी के सामने स्थित बैंक के एटीएम में गया।

एटीएम कक्ष में मौजूद दो युवकों ने मदद के बहाने उनसे एटीएम लिया और दूसरा एटीएम थमा दिया। फिर कुछ देर बाद दो ट्रांजैक्शन पीड़ित की बेटी के खाते से हुए। जिसमें करीब दो लाख रुपए अन्य खातों में स्थानांतरित किए गए। पीड़ित को जब पता लगा तो पीड़ित ने साइबर थाने में इसकी रिपोर्ट दी है। झुंझुनू साइबर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों युवकों की तलाश शुरू की है।

Related Articles