जयसिंहसर में शहीद की प्रतिमा का अनावरण:1967 में देश के लिए काम आए थे कन्हीराम डैला, वक्ताओं ने कहा- युवा पीढ़ी को मिलती रहेगी प्रेरणा
जयसिंहसर में शहीद की प्रतिमा का अनावरण:1967 में देश के लिए काम आए थे कन्हीराम डैला, वक्ताओं ने कहा- युवा पीढ़ी को मिलती रहेगी प्रेरणा
सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के जयसिंहसर में बुधवार को शहीद कन्हीराम डैला की प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर, विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व विधायक सुभाष पूनिया थे, जबकि अध्यक्षता शहीद वीरांगना शरबती देवी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रेम सिंह बाजौर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि शहीदों का सम्मान तथा शहीद परिवारों के लिए सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।
शहीद हमारे लिए देवताओं के समान होते हैं। हर मांगलिक कार्य में उन्हें याद कर समरण करना चाहिए। झुंझुनू जिले वीरों की भूमि के नाम से जाना जाता है, यहां बचपन से ही युवाओं को देश सेवा की प्रेरणा दी जाती है।
शहीद कन्हीराम डैला 1963 में सेकेंड ग्रेनेडीर में भर्ती हुए थे। 11 सितबर 1967 मे नाथुला बोर्डर सिक्किम में चीन के साथ लड़ाई में देश के लिए शहीद हो गए थे। शहीद कन्हीराम डैला 1965 में पाकिस्तान की लड़ाई में भाग लिया था। जिसमें उनके एक पैर में गोली लगी थी।
इस मौके पर सतीश गजराज, विजेंद्र भास्कर, विकास भालोठिया, सुरेंद्र भाटिया, सरपंच आनंद झाझरिया, पूर्व सरपंच कृष्णा कुमार यादव, सुखबीर मील, बिसनाराम झाझरिया, सुरेश कुमार, जय सिंह धनखड़,उमेश सिंह, कर्नल सुरेश जांगिड़, सूबेदार सुभाष भास्कर सहित अनेक लोग मौजूद थे।