[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लाखों रुपए के मोबाइल चोरी करने के दो चोर गिरफ्तार:सरगना की तलाश में जुटी पुलिस, दिल्ली एनसीआर से किया दस्तयाब


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

लाखों रुपए के मोबाइल चोरी करने के दो चोर गिरफ्तार:सरगना की तलाश में जुटी पुलिस, दिल्ली एनसीआर से किया दस्तयाब

लाखों रुपए के मोबाइल चोरी करने के दो चोर गिरफ्तार:सरगना की तलाश में जुटी पुलिस, दिल्ली एनसीआर से किया दस्तयाब

रतनगढ : चूरू की रतनगढ पुलिस ने मोबाइल शॉप में लाखों की चोरी करने के आरोप में मंगलवार देर शाम दो चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरी के मामले का मुख्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

मामले की जांच कर रहे एसआई देवी सहाय ने बताया कि मुख्य बाजार में स्थित बॉम्बे मोबाइल शॉप में 25 अगस्त की देर रात अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर लाखों के मोबाइल फोन व नगदी की चोरी कर ली थी। दुकान मालिक रणधीसर निवासी दिनेशसिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था। दुकान में लगे सीसीटीवी में चोरी की वारदात देखी जा सकती है।

दुकान मालिक दिनेश सिंह ने बताया कि 26 अगस्त को वो दुकान खोलने आया तो, देखा दुकान के ताले टूटे हुए थे। दुकान में सामान बिखरा हुआ था। दुकान के अंदर जाकर चेक किया तो अज्ञात चोरों ने लगभग 20 से 25 लाख के मोबाइल फोन व 40 हजार नगदी की चोरी कर ली। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कमरे रिकॉर्ड हो गई।

पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल मोतीहारी बिहार निवासी एजाज अंसारी व समन अंसारी को दिल्ली एनसीआर से दस्तयाब कर लाए थे। जिन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। चोरी की घटना के मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस टीम बिहार गई हुई है। पुलिस दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Related Articles