नीमकाथाना : नीमकाथाना में इन दिनों लगातार सड़कों पर हो रहे गड्ढों से लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। खेतड़ी मोड नर्मदा पैलेस के पास सड़क पर गड्ढे होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। पिछले 2 दिन में करीब 4 से अधिक ई रिक्शा पलट गए। हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया।
बुधवार को भी ई-रिक्शा सड़क पर गड्ढे होने की वजह से पलट गया। जिससे ई-रिक्शा में बैठी एक सवारी और चालक को मामूली चोट आई। ई-रिक्शा पलटने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे सही किया। बता दें कि बारिश के मौसम में इन दिनों सड़कों पर गड्ढे हो गए। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।
लोगों ने प्रशासन सेसड़क पर हो रहे गड्ढों को जल्द ही ठीक करवाने की मांग की है। जिससे लोग हादसे का शिकार नहीं हो सके।