[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जाट रेजिमेंट के पूर्व सैनिक हुए इकट्ठे : स्नेह मिलन समारोह आयोजित करने के लिय राखी बेठक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जाट रेजिमेंट के पूर्व सैनिक हुए इकट्ठे : स्नेह मिलन समारोह आयोजित करने के लिय राखी बेठक

जाट रेजिमेंट के पूर्व सैनिक हुए इकट्ठे : स्नेह मिलन समारोह आयोजित करने के लिय राखी बेठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : शहीद स्मारक झुंझुनूं मे जाट रेजिमेंट के पूर्व सैनिक हुए इकट्ठे आगामी स्नेह मिलन समारोह आयोजित करने के लिए कार्यक्रम की जगह, समय ओर रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया। यह बैठक शहीद स्मारक मे सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक चली जाट रेजिमेंट की चतुर्थ बटालियन के सभी रैकं राजस्थान के निम्नलिखित पूर्व सैनिक शामिल हुए।

सुबेदार मेजर रामेश्वर लाल की अध्यक्षता मे सुबेदार जगमाल साहब, रामस्वरूप साहब, गोविंद साहब, लिलाधर लमोरिया, मनोज कुमार, रामचंद्र राव, करणीराम, परमेश्वर साहब, महेश साहब, सावल साहब, सुरेश कुमार RAS, पटेल साहब, झाबर साहब, पहलाद साहब, झाबर पावङिया साहब, इन्दराज साहब, रणधीर सिंह साहब, करणीराम मील, भादूर सिंह साहब आदी पूर्व अधिकारीगण और जवान सम्मलित हुए।

आगामी कार्यक्रम के लिए अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं ओर सीकर जिले सैनिको ने अपने अपने जिले मे पूर्व सैनिक स्नेह मिलन समारोह आयोजित करने के लिए सुझाव एवम दावेदारी पैश की बैठक मे सर्वसम्मति से सीकर जिले मे रविवार 01 दिसम्बर 2024 को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया गया है।

पूर्व मे यह कार्यक्रम करने का मौका सैनिक जिला झुंझुनूं को नवम्बर 2019 मे प्राप्त हुआ था जो कि चौधरी गैस्ट हाउस, चौधरी कॉलोनी चिड़ावा मे सम्पन्न करवाया जा चुका है चिड़ावा कार्यक्रम मे खर्च किये गए आर्थिक बजट का ब्यौरा भी आज की बैठक मे पेश किया गया
इस कार्यक्रम में राजस्थान के सभी चार जाट रेजिमेंट के पूर्व आयोजित कार्यक्रम की कमेटी के साथीगण शामिल हुए और अपने अपने विचारो को रखा सुझाव दिये जिससे आगामी आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई ओर एक नई कमेटी गठित कर सावल साहब की अध्यक्षता मे सीकर टीम को आगामी कार्यक्रम आयोजित करने हेतु सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।  राजस्थान मे यह पूर्व सैनिक स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम 01 दिसंबर 2024 को तीसरी बार आयोजित किया जायेगा।

Related Articles