जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जेजेटी विश्वविद्यालय के फिजिकल एजुकेशन विभाग द्वारा एसेसमेंट एंड इवेलुएशन इन फिजिकल एजुकेशन मेजरिंग सक्सेस विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया गया । यह आयोजन विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबडेवाला के सानिध्य में हुआ |इस कांफ्रेंस के विशेष अतिथि डॉ. रामनिवास यादव प्रिंसिपल गवर्नमेंट कॉलेज कैथल हरियाणा एवं डॉ अजीत सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर फिजिकल एजुकेशन पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज चंडीगढ़ रहे।
कॉन्फ्रेंस के विशिष्ट अतिथि डॉ.अमरप्रीत सिंह विभाग अध्यक्ष फिजिकल एजुकेशन पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला पंजाब रहे।इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने 50 की संख्या में पेपर प्रस्तुत किए| कुल 100 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया। वक्ताओं ने फिजिकल विषय से संबंधित टॉपिक पर अपने शोधपरक विचार प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने इस सफल आयोजन के लिए फिजिकल विभाग को शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम के मार्गदर्शक मंडल में कुलपति डॉ देवेंद्र सिंह ढुल,कुलसचिव डॉ. अजीत कासवान, डॉ अमन गुप्ता, इंजी. बालकिशन टीबड़ेवाला, डॉ. अंजू सिंह और कॉन्फ्रेंस संयोजक डॉ मनोज गोयल रहे। कार्यक्रम सचिव डा. मधु गुप्ता, डॉ नाजिया हुसैन रही। कॉन्फ्रेंस आयोजन समिति में डॉ रमणीक जैन, डॉ सुमन तंवर, डॉ सोनू सहारण, डॉ मीनाक्षी, भावना सैनी, सचिंद्र कुमार आदि प्रमुख रहे।