[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ATS का खुलासा राजस्थान में चोरी के वाहन दौड़ रहे:नॉर्थ ईस्ट राज्यों में वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन कर के राजस्थान में किये ट्रांसफर,21 वाहन किये गए जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ATS का खुलासा राजस्थान में चोरी के वाहन दौड़ रहे:नॉर्थ ईस्ट राज्यों में वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन कर के राजस्थान में किये ट्रांसफर,21 वाहन किये गए जब्त

ATS का खुलासा राजस्थान में चोरी के वाहन दौड़ रहे:नॉर्थ ईस्ट राज्यों में वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन कर के राजस्थान में किये ट्रांसफर,21 वाहन किये गए जब्त

जयपुर : ATS राजस्थान ने एक बड़ा खुलासा करते हुए जानकारी साझा की हैं कि परिवहन विभाग की लापरवाही से प्रदेश से चोरी के 2394 वाहन धडल्ले से चल रहे हैं। पिछले 10 वर्षा से इन पर किसी भी जिम्मेदार ने कोई एक्शन नहीं लिया ना ही इन चोर के वाहनों की शिकायत उपर तक पहुंचाई। 2394 चोरी के चिन्हित वाहनों मे से15 वाहनों का रजिस्ट्रेशन जयपुर आरटीओ में हुआ है।

एटीएस एसओजी ने जब्त किये वाहन- प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राजस्थान में रजिस्टर्ड 2394 वाहनों का डाटा संबंधित कंपनियों के पास भी नहीं है। ऐसे में ये वाहन चोरी के होने की संभावना है, जिनका अवैध इंजन नंबर और चैचिस नंबर लगा कर नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में रजिस्ट्रेशन कराया गया, क्योंकि वहां ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन होते हैं। ऐसे में उनके पास भी कोई डाटा नहीं होने से आसानी से फर्जी दस्तावेज तैयार करा कर रजिस्टर्ड करवा लिए। एटीएस अब फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन कराने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही हैं।

इन कंपनियों से सत्यापन ​​​​​​-एटीएस ने राजस्थान में रजिस्टर्ड हुए 3446 वाहनों का डाटा संबंधित कंपनियां को भेजा। इसमें टाटा कंपनी के 2196, अशोक लेलैंड के 459, महिंद्रा के 353, टेफ के 113 और आइसर के 38 वाहनों का डाटा भेजा गया। इसमें से केवल 765 वाहनों का ही डाटा मिला है।

एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि इस गिरोह द्वारा चोरी व फाईनेंस के वाहनों का मणिपुर एवं अरुणाचल प्रदेश के परिवहन कार्यालयो से फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बनवाकर राजस्थान के परिवहन कार्यालयों से फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर वाहनों को बेच रहे हैं। हमारी टीम को जानकारी मिली थी की अणिपुर व अरुणाचल प्रदेश केकुछ वाहनों के रजिस्ट्रेशन नम्बरों का राजस्थान के रजिस्ट्रेशन नम्बरों पर स्थानांतरण किया गया हैं,जिस के बाद डीआईजी एटीएस के सुपरवीजन में विशेष टीम बनाकर सूचना का सत्यापन कराया गया शिकायत सही मिलने पर टीम ने 21 वाहनों को जब्त किया अन्य वाहनों की जानकारी आरटीओ जयपुर से मांगी जा रही हैं।

Related Articles