[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर चूरू सम्भाग के कलाकारों की शानदार प्रस्तुति।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर चूरू सम्भाग के कलाकारों की शानदार प्रस्तुति।

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर चूरू सम्भाग के कलाकारों की शानदार प्रस्तुति।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में चूरू सम्भाग के शिक्षक कलाकारों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। तैयारी व चयन प्रभारी कमलेश तेतरवाल, एपीसी समसा ने बताया कि चूरू सम्भाग के 15 शिक्षक कलाकारों का अंतिम रूप से चयन किया गया जिन्होंने “यह चमक, ये दमक, सब कुछ सरकार तुम्ही से हैं” गायन पर नृत्य प्रस्तुत किया।

इस शानदार लयबद्ध प्रस्तुति पर समारोह में उपस्थित शिक्षा मंत्री दिलावर, शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल, शिक्षा निदेशक आशीष मोदी, राज्य परियोजना निदेशक व आयुक्त अविचल चतुर्वेदी सहित उपस्थित अतिथियों व अन्य दर्शकों से भरपूर करतल ध्वनि से सराहना मिली। कार्यक्रम के पश्चात सम्भाग के शिक्षकों को शिक्षा मंत्री के साथ फोटोग्राफ लेने का यादगार अवसर भी मिला।

इससे पूर्व बुधवार सुबह एडीपीसी सुभाष ढाका के निर्देशानुसार दल प्रभारी एडीईओ प्रमोद आबूसरिया व 15 सदस्यीय शिक्षक दल को जेके मोदी स्कूल से एपीसी कमलेश तेतरवाल व प्रधानाचार्य सुनीता कृष्णिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सम्भाग की तरफ से 15 सदस्यीय दल में झुंझुनूं जिले सें सुनीता यादव, संजू नेहरा, मीनाक्षी तंवर, विमल कंवर, ज्योति शर्मा, नम्रता मीणा, मनीषा सैनी, संगीता जांदू, सुनीता बेनीवाल, करुणा शर्मा सीकर जिले सें नीतू, माया खीचड़, सज्जन कुमार, चूरू जिले से संतोष वर्मा व नीमकाथाना जिले से अनिता शर्मा ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

Related Articles