जेजेटी यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस पर किया शिक्षकों का सम्मान
गायक रामकेश जीवनपुरिया व अमित ढुल ने दी गीतों की शानदार प्रस्तुति

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़े वाला विश्वविद्यालय में 5 सितंबर को भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंजी. बी के टीबडेवाला, डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल, डॉ.अजीत कुमार, डॉ. मधु गुप्ता, प्रेमलता टीबड़ेवाला द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया। इसके अलावा विश्वविद्यालय को वर्ष भर अपनी सेवाएं देने वाले अन्य स्टाफ सदस्यों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर हरियाणा से आए गायक अमित ढुल, रामकेश जीवनपुरिया, व सुमित पूनिया ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी कार्यक्रम में जेजेटी के प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने शिक्षकों का सम्मान के बाद सभी को बधाई दी और हास्य के चुटकुले सुना कर सभी को गुदगुदाया पूर्व में मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में रजिस्टार डा.अजीत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीति कुमारी व आरती पवार ने किया।