संजय सैनी निराधनू समाज शिरोमणि शिक्षक सम्मान से समान्नित
संजय सैनी निराधनू समाज शिरोमणि शिक्षक सम्मान से समान्नित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिले का गाँव निराधनू से संजय सैनी को समाज शिरोमणि शिक्षक सम्मान से नवाजा गया । सैनी को यह सम्मान माली सैनी समाज संस्था झुंझुनूं द्वारा दिया गया । इस सम्मान के लिए कई प्रविष्टिया प्राप्त हुई । जिसमें जिले से 21 शिक्षकों को सम्मानित करना था जिसमे से मण्डावा ब्लॉक तीन शिक्षकों का सम्मान हुआ । माली सैनी समाज संस्था जिलाध्यक्ष महेंद्र शास्त्री के अनुसार सैनी को यह समाज शिरोमणि शिक्षक सम्मान उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य और सराहनीय सामाजिक सेवा के लिए दिया गया ।