उर्स में उमड़ रहे जायरीन, चादर चढाई, मुख्य फातेह खानी आज
उर्स में उमड़ रहे जायरीन, चादर चढाई, मुख्य फातेह खानी आज

झुंझुनूं : शहर में स्थित दरगाह हजरत कमरुद्दीन शाह के सालाना उर्स में बड़ी संख्या में जायरीन उमड़ रहे हैं। बुधवार को दिनभर चादर चढ़ाने व मन्नत मांगने का दौर चलता रहा। जिले के अलावा दूसरे जिलों व दूसरे राज्यों के जायरीन भी यहां पहुंच रहे हैं। उनके रहने व भोजन आदि की व्यवस्था दरगाह कमेटी की ओर से की गई है। दरगाह के गद्दीनशीन एजाज नबी ने बताया कि गुरुवार को सुबह 10:00 बजे मुख्य फातेहखानी होगी। इसमें भी बड़ी संख्या में जायरीन उमड़ेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंचल नाथ टीले के महंत ओमनाथ महाराज होंगे। वहीं रात्रि को जयपुर की कव्वाल पार्टी साबरी बंधुओं ने एक से बढ़कर एक कव्वाली पेश की। अजब मंजर है मस्ताना कमर का… सहित अनेक कलाम पेश कर वाहवाही लूटी। इस दौरान कमेटी संयोजक अशरफ खान, पूर्व सभापति खालिद हुसैन सहित कमेटी के पदाधिकारी व जायरीन मौजूद रहे।