[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं ईदगाह का होगा कायाकल्प : शहरकाजी सफीउल्लाह एवं एम.डी. चोपदार ने फावड़ा चलाकर की शुरूवात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं ईदगाह का होगा कायाकल्प : शहरकाजी सफीउल्लाह एवं एम.डी. चोपदार ने फावड़ा चलाकर की शुरूवात

समाजसेवी मरहूम हाजी डॉ. सलाऊदीन चोपदार के सुपुत्र सत्तार दीवान, एम.डी. चोपदार व सलीम दीवान ने लिया काम का जिम्मा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : जिला मुख्यालय स्थित ईदगाह परिसर में आज शहरकाजी सफीउल्लाह एवं राजस्थान मदरसा बोर्ड के चैयरमेन एम.डी. चोपदार ने फावड़ा चलाकर काम की विधिवत शुरूवात की। ईदगाह कर्बला कमेटी के सदर खादिम खोखर ने बताया कि वर्षो से ईदगाह में नया फर्श करीब 35 हजार फीट पर पत्थर लगाने, दरवाजा एवं मेंबर और दीवारों के काम के लिये कमेटी प्रयासरत थी। दो दिन पूर्व ही समाजसेवी मरहूम डॉ. सलाऊदीन चोपदार के सुपुत्र एवं राजस्थान मदरसा बोर्ड के चैयरमेन एम.डी. चोपदार ने हमें काम करवाने की हरी झंडी दे दी थी। इसी संदर्भ में आज ईदगाह कर्बला कमेटी के सभी पदाधिकारियों एवं शहरकाजी सफीउल्लाहतथा सदस्यों ने फावड़ा चलाकर ईदगाह के सौन्दर्यकरण की शुरूवात की एवं शहरकाजी सफीउल्लाह ने देश में अमन चैन एवं ईदगाह के सौन्दर्यकरण के काम के लिये दुआ की।

इस अवसर पर कमेटी के कोषाध्यक्ष इकबाल मलवान, उपाध्यक्ष मास्टर युनुस भाटी, उपाध्यक्ष तोफिक पठान, उपाध्यक्ष जाफर तेली, मदरसा कमेटी के अध्यक्ष इमरान बड़गुजर, पार्षद उमर कुरेशी, इमरान फारूकी, हाजी सरीफ धोबी, हाजी सलीम धोबी, इस्तियाक खान, इमरान राईन, मनवर दीवान, अजीज मोयल, रफीक चोपदार, उस्मान चोपदार, लतीफ खानजादा, मो. सदीक खोखर, इरफान खान, सज्जाद मलवान, शाह विलायत दरगाह के गद्दीनशीन खुशी मोहम्मद नक्सबंदी, अनीश कुरेशी, अब्बास अली सैयद सहित काफी गणमान्यजन मौजूद थे। कमेटी के उपाध्यक्ष मास्टर युनुस भाटी ने चोपदार परिवार का एवं सभी आये हुए लोगों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles