सीकर : आधा मानसून बीतने के बाद अब सीकर प्रशासन हरकत में आया है। शहर में अवैध रूप से बने बेसमेंट को सीज करने की कार्रवाई की। उन्होंने नवलगढ़ रोड और पिपराली रोड पर 14 बेसमेंट को सीज किया। इस दौरान उद्योग नगर परिषद के कर्मचारी-अधिकारी, उद्योग नगर पुलिस और आरएसी का जाब्ता तैनात रहा। फिलहाल यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
सीकर नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया- दिल्ली में हुए हादसे के बाद नगर परिषद सीकर और यूडीएच डिपार्मेंट स्टूडेंट और जनता की सुरक्षा के प्रति काफी गंभीर है। इसके तहत आज सीकर में 14 बेसमेंट को सीज करने की कार्रवाई की गई है। जिनमें कई कोचिंग, पीजी, प्रतिष्ठान संचालित हो रहे थे।
आधा मानसून बीतने के बाद की कई गई कार्रवाई के सवाल पर नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने कहा- नगर परिषद की ओर से विधिक प्रक्रिया के तहत यह कार्रवाई की गई है। पहले बेसमेंट मालिकों को नोटिस दिए गए। इसके बाद आज कार्रवाई की गई है, जिसके चलते इसमें समय लगा है।