[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

95 गेहूं के कट्टे व डीजल चोरी का मामला:पुलिस ने 2 आरोपी पकड़े, हरियाणा से आवंटित होने के लिए आया था सरकारी गेंहू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

95 गेहूं के कट्टे व डीजल चोरी का मामला:पुलिस ने 2 आरोपी पकड़े, हरियाणा से आवंटित होने के लिए आया था सरकारी गेंहू

95 गेहूं के कट्टे व डीजल चोरी का मामला:पुलिस ने 2 आरोपी पकड़े, हरियाणा से आवंटित होने के लिए आया था सरकारी गेंहू

सीकर : सीकर की सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इलाके में सरकारी गोदाम में खड़े ट्रेलर से 95 गेहूं के कट्टे और करीब 140 लीटर डीजल चोरी करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।

सदर थानाधिकारी इंद्राज मरोडिया ने बताया कि डूडवा निवासी राजेंद्र कुमार ने सीकर के सदर थाने में 20 अगस्त को रिपोर्ट देकर बताया था कि वर्तमान में वह ट्रेलर की ड्राइवरी का काम करता है। वह रविंद्र जाट का ट्रेलर चलाता है। वह ट्रेलर में हरियाणा से गेहूं लेकर आया था। उसने ट्रेलर को जगमालपुरा गोदाम में लाकर खड़ा कर दिया। यहां ट्रेलर से 95 गेहूं के कट्टे चोरी हो गए। चोरों ने डीजल टंकी का लॉक तोड़ने की कोशिश भी की लेकिन सफल नहीं हो सके। चोरों ने पास खड़े एक ट्रक से करीब 140 लीटर डीजल भी चोरी कर लिया।

राजेंद्र के अनुसार यह गेहूं सरकारी कंट्रोल का गेहूं था। जो वह हरियाणा से लाने के बाद जगमालपुरा में गोदाम में लेकर आए थे। यहां से यह गेहूं गांवों में सप्लाई होता है। जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों की पहचान कर ली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान आज पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान सचिन (24) व मोहित (22) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी सीकर जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों ने चोरी करने की वारदात को कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ गेहूं व एक पिकअप गाड़ी भी जब्त की है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Related Articles