झुंझुनूं में सदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिला:कुत्ते नोंच रहे थे, मोबाइल और चार्जर भी मिला
झुंझुनूं में सदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिला:कुत्ते नोंच रहे थे, मोबाइल और चार्जर भी मिला

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर के गुढ़़ा रोड पर स्थित गोल्डन सिटी के पास शुक्रवार को अज्ञात युवक का शव मिला। शव को तीन-चार कुत्ते घसीट रहे थे। हल्का नोंच भी लिया था। आसपास के लोगों को शक हुआ। पास जाकर देखा अचेत अवस्था में युवक पड़ा था।
उसके बाद स्थानीय लोगों ने कुत्ते को भगाया। फिर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बीडीके अस्पताल लेकर पहुंची।
जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने अनुसार प्रारंभिक जांच में युवक के जहरीले पदार्थ खाने की आशंका लग रही है।
पुलिस को युवक के पास से एक मोबाइल व चार्जर भी मिला है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। बॉडी को मोर्चरी में रखवाया है। युवक के पास मिले मोबाइल से परिजनाें की तलाश कर रहे है।