[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्याम में रंगा कॉपर, धुमधाम से मनाई जन्माष्टमी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawatiखेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

श्याम में रंगा कॉपर, धुमधाम से मनाई जन्माष्टमी

श्याम में रंगा कॉपर, धुमधाम से मनाई जन्माष्टमी

खेतड़ी नगर : केसीसी टाउनशीप जन्माष्टमी पर्व पर श्याम के रंग में रंग गया। सोमवार सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धांलुओं की भीड़ जमा होने लगी। केसीसी के सनातन धर्म मंदिर व थर्ड सेक्टर स्थित हनुमान मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव धुमधाम से मनाया गया। सनातन धर्म मंदिर में समिति महामंत्री अभीषेक पारीक व प्रियंका पारीक की मुख्य यजमानी में जन्माष्टमी पर्व का शुभारंभ किया गया। इसी प्रकार हनुमान मंदिर में बालाजी सेवा समिति के सौजंय से जन्माष्टमी पर्व विपिन शर्मा व सुलक्षणा शर्मा की मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ किया। चौथमल अग्रवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी हरीराम गुर्जर, रविंद्र फौजी, धर्मपाल कुमावत, अशोकसिंह शेखावत, विमल शर्मा, सुभाष शर्मा, महेश सिंघानियां, घीसासम अग्रवाल, शिवशंकर शर्मा, सज्जन मोदी, केपी भार्गव, बाबूलाल अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल, हरीशंकर बंसल, जितेंद्र सोनी, अभयसिंह हिन्दुस्तानी, सुधीर, सुनिल भाटी मौजूद थे। अतिथियों ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जन्माष्टमी पर्व पर संजय जिदंड़ के सानिध्य में कृष्णलीला व जीवंत झांकिया सजाई गई। हनुमान मंदिर में विमल शर्मा के सानिध्य में आठ संजीव झांकिया लगाई गई। रात बारह बजे पंडित सुमन तिवाड़ी ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर श्रद्धांलूओं को प्रसाद वितरण किया गया। इसी कड़ी में सुभाष मार्केट स्थित गायत्री मंदिर, शिव धर्मशाला सहित आदि मंदिरों में जन्माष्टमी पर्व मनाया गया।

इस मौके पर समिति के पूर्व महामंत्री श्यामसिंह चौहान, उपाध्यक्ष राजेश डाढेल, प्रचार मंत्री रमेश कुमार, मंदिर मंत्री मुकेश मीणा, पूर्व अध्यक्ष के सीमाचलम, घनश्यामदास, आलोक जैदिया, राधाकृष्ण, संजय जिदंड, राजकुमार टेलर, उत्त्म सोलंकी, संजय केडिया, विकास शर्मा, मनोज सोलंकी, पूनम चौधरी, राजेश दोचानिया, सुभाष, संतोष सैनी, प्रमोद कुमार, डोली शर्मा, काजल सैनी, रूची मेहता, सिद्धी मेहता, दिव्या, सज्जन मोदी, रामौतार अग्रवाल, निर्मल जिदंल, पंउित मनोज शर्मा, नवीन अग्रवाल सहित सैंकड़ों श्रद्धांलूओं ने भाग लिया।

Related Articles