केशव आदर्श विद्या मंदिर में जन्माष्टमी पर्व मनाया
केशव आदर्श विद्या मंदिर में जन्माष्टमी पर्व मनाया

झुंझुनूं : स्थानीय केशव आदर्श विद्या मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर सजीव झांकियों का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एसपी शरद चौधरी थे। अध्यक्षता अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संपत्त चुड़ैलेवाला ने की। संत सानिध्य महामंडलेश्वर अर्जुनदास महाराज ने की। इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीकृष्ण की आरती के साथ हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न झांकियां कंश कारागार, मथुरा से गोकुल की ओर, पुतना वध, माखनचोर, ओखल बंधन, भीष्म पितामह सर सैया पर, अभिमन्यु वध, कंश वध, वन भोजन, सुदामा सत्कार, गुरूकुल में विद्या अध्ययन, विष्णु अवतार, द्रोपदी चीर हरण आकर्षण का केंद्र रहा।
कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, भाजपा नेता विश्वंभर पूनियां, राजकुमार मोरवाल, सुमन मोदी, रूपेश तुलस्यान, शिवचरण हलवाई, मुकेश अग्रवाल, अजीत राणासरिया, श्रीकांत पंसारी, अनूप गाडिया, सुभाष क्यामसरिया, सुभाष जालान, प्रमोद जानूं, कुलदीप पूनियां, शिवकरण जानूं आदि मौजूद थे।