पौंख के मालकेत पहाड़ीयों में कान्हड़ दास की पुण्यतिथि पर हुए धार्मिक आयोजन
पौंख के मालकेत पहाड़ीयों में कान्हड़ दास की पुण्यतिथि पर हुए धार्मिक आयोजन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : पौख कि अरावली की पहाड़ियों में स्थित मालकेत आश्रम में संत शिरोमणि कान्हड़ दास की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को संत विजय दास महाराज के सानिध्य में रात्रि संतो महात्माओं को द्वारा व महावीर प्रसाद एंड पार्टी के गायक कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। मालकेत की पहाड़ियों में बने झरनों का स्नान कर आनन्द उठाया। आश्रम पर बनी संत महात्माओं की समाधि पर मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया।शनिवार सुबह संत श्री पादुका पुजन के साथ महाआरती व विशाल भंडारा कर भक्तों ने प्रसादी ली ।
इस मौके पर दीपकदास महाराज दिल्ली, समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा, मेगराज सैनी बागोली, गोपाल सिंह पौंख, मनोहर सिंह, रामानंद स्वामी पौंख, धवल कुमार खटाना, बलजी, मनदीप सिंह, भीष्म आर्य सिंह, महावीर सैनी, मनोहर सिंह, गोपाल सिंह फौजी, रामानंद स्वामी, नरेंद्र पाल सिंह, हनुमान सिंह भनभौरिया, शिवपाल कुमावत, प्रभाती लाल गुर्जर, प्रेम लाल गुर्जर, मुकेश गुर्जर, संग्राम सिंह, विकास जांगिड़, निर्मल सिंह, तेजपाल सिंह, हरसाराम सैनी, मूलचंद बिजावाला, योगी प्रेमचंद सैनी, प्रकाश सैनी, शायरमल नायक, महिपाल सिंह भोजगढ़, शोभाराम जांगिड़, लक्ष्मण सिंह भोजगढ़, कजोडमल सैनी, भोलाराम सैनी, राजेन्द्र टेलर भीष्म नारायण सिंह, विश्वेंद्र सिंह, अमित सोनी, अजित सिंह, सुभाष जांगिड़ सहित कई कार्यकर्ता लगे हुए हैं।