मुकुंदगढ़ : घोड़ीवारा खुर्द में नालों की लंबे समय से सफाई नहीं होने के चलते ग्रामीणों को परेशानी भुगतनी पड़ रही है। नालों की सफाई करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत कार्यालय में ग्राम विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गांव में नालों की काफी समय से सफाई नहीं की गई है जिसके कारण नाले अवरुद्ध होने से गंदा पानी ओवरफ्लो होकर आम रास्तों पर फैला रहता है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा सरकारी स्कूल के निकट गंदा पानी फैलने से विद्यार्थियों को आने जाने में परेशानी भुगतनी पड़ रही है। गंदे पानी के चलते बीमारियां फैलने का भी अंदेशा बना हुआ है। ज्ञापन देने वालों में वार्ड पंच किशोरसिंह, शेरसिंह, आरीफ, संदीप, संजय मोरवाल, सज्जनसिंह, गोपालसिंह, सुरेश सैनी, सीताराम, भीमनाथ, महबूब अली, संदीप सैन, अजयसिंह, श्रवण कुमार, जगदीश प्रसाद आदि ग्रामीण शामिल थे। मुकुंदगढ़. ग्राम विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण।