नवलगढ़ : नवलगढ़ शहर व ग्रामीण के लिए पीएम सूर्य घर योजना के तहत गुरुवार को रेलवे स्टेशन के पास बिजली निगम के सहायक अभियंता कार्यालय में कैम्प लगाया गया। शिविर के तहत 25 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। इस योजना में 3 किलोवॉट तक सोलर पैनल सिस्टम लगवाने पर 78 हजार की सब्सिडी मिलेगी। बिजली निगम के एसई महेश कुमार टिबड़ा ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई पीएम सूर्य घर योजना से जुड़कर बिजली के बिलों में राहत मिलेगी। उपभोक्ता को घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने पर केंद्र सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाएगी। सब्सिडी राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा होगी।
उपभोक्ता अपने मासिक औसत उपभोग के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना में 1 किलोवाट क्षमता सोलर पैनल सिस्टम के लिए 30 हजार रुपए, 2 किलोवॉट के लिए 60 हजार, 3 किलोवॉट के लिए 78 हजार तक की सब्सिडी मिलेगी। योजना में पहले आओ पहले पाओ पर लाभ दिया जाएगा। इस मौके पर एक्सईएन नेमीचंद खीचड़, एईएन उम्मेदसिंह शेखावत, एईएन ग्रामीण गिरधारीलाल वर्मा व इंजी. भंवरलाल जांगिड़ सहित बैंक व कंपनी से जुड़े हुए प्रतिनिधि मौजूद थे। शिविर में आए लोगों को स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। नवलगढ़. कैंप में भाग लेते बिजली निगम के अधिकारी व लोग।