[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डकैतों ने गोली मारकर ज्वेलर की हत्या की:बदमाशों से भिड़ गए थे शोरूम मालिक, भाई को भी गोली लगी; बेटा भी घायल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अलवरटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

डकैतों ने गोली मारकर ज्वेलर की हत्या की:बदमाशों से भिड़ गए थे शोरूम मालिक, भाई को भी गोली लगी; बेटा भी घायल

डकैतों ने गोली मारकर ज्वेलर की हत्या की:बदमाशों से भिड़ गए थे शोरूम मालिक, भाई को भी गोली लगी; बेटा भी घायल

भिवाड़ी : ज्वेलरी शोरूम में डकैती करने पहुंचे 5 बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं ज्वेलर का भाई गाेली लगने से गंभीर घायल हो गया। बदमाशों से मारपीट में तीन अन्य लोग भी घायल हो गए। वारदात खैरथल-तिजारा में शुक्रवार देर शाम 7:30 बजे भिवाड़ी के सेंट्रल मार्केट में हुई है। मामले का वीडियो भी सामने आया है,जिसमें ज्वेलर और बदमाश आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि घटना कमलेश ज्वेलर्स पर हुई। शोरूम पर एक कार आकर रुकी। कार से पांच युवक नीचे उतरे और शोरूम में घुस गए। उन्होंने शोरूम में घुसते ही ज्वेलर जय सिंह, उसके भाई मधुसूदन और बेटे वैभव को पिस्टल दिखाई और ज्वेलरी लूटने लगे। ज्वेलरी लूटते देखकर तीनों ने विरोध किया और बदमाशों से भिड़ गए। गार्ड अजान सिंह और एक अन्य रामनरेश भी वहां आ गए।

उन्होंने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने गोलियां चला दीं। गोली जयसिंह और मधुसुदन के लग गई। वहीं मारपीट में वैभव समेत तीन अन्य घायल हो गए। मौका देखकर बदमाश कार में बैठकर फरार हो गए। गंभीर घायल जयसिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं मधुसूदन की हालत गंभीर बनी हुई है।

कार से उतरकर शोरूम में घुसते बदमाश। मारपीट में घायल एक व्यक्ति।
कार से उतरकर शोरूम में घुसते बदमाश। मारपीट में घायल एक व्यक्ति।

भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया- शोरूम पर पांच लोग सफेद कलर की स्विफ्ट गाड़ी से आए थे।बदमाश गाड़ी से उतरते हैं, शोरूम के अंदर जाते हैं। फिर पिटाई करते हैं और फायरिंग करते हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कराई गई है।

एसपी ने बताया- बदमाश कितनी ज्वेलरी ले गए, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। कितने राउंड फायरिंग हुई है, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अभी पुलिस मौके पर है, जानकारी जुटाई जा रही है।

फायरिंग के बाद शोरूम के बाहर व्यापारियों और लोगों की भीड़ जुट गई।
फायरिंग के बाद शोरूम के बाहर व्यापारियों और लोगों की भीड़ जुट गई।

Related Articles