[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रबी फसल 2022-23 में पाला एवं शीतलहर से प्रभावित काश्तकार पटवारी के पास जमा करवाये अपने दस्तावेज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

रबी फसल 2022-23 में पाला एवं शीतलहर से प्रभावित काश्तकार पटवारी के पास जमा करवाये अपने दस्तावेज

डी.एम.आई.एस. पोर्टल पर डेटा अपलोड करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त

झुंझुनूं : रबी फसल 2022-23 मे पाला एवं शीतलहर से प्रभावित कास्तकार जिनके डेटा डी.एम.आई.एस. पोर्टल (DMIS Portal) पर अपलोड नही हुये है उन काश्तकारों के डेटा अपलोड किये जाने हेतु आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर स्तर से 26 अगस्त तक पोर्टल खोला गया है। पोर्टल पर शत प्रतिशत डेटा अपलोड किये जाने हेतु एडीएम रामरतन सौंकरीया ने मंडावा, बिसाऊ, मलसीसर में तहसीलदार एवं पटवारियों के साथ बैठक की । बैठक में उन्होंने पटवारीयों को निर्देश दिए की प्रभावित किसानों के डेटा जल्द अपलोड करें।

उन्होंने जिले के काश्तकारों से अपील की है कि रबी फसल 2022-23 के खराबे का अनुदान प्राप्त करने के लिए अपने पटवारी को आधार कार्ड, बैंक खाते से जुड़ा जनाधार व बैंक पासबुक की प्रति 26 अगस्त तक जमा करवा दें ।

जिले के किसी काश्तकार को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो तो कार्यालय जिला कलेक्टर झुंझुनू के दूरभाष नंबर 01592-232237 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Articles