[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

घर में घुसकर महिला से मारपीट और छेड़छाड़:पचेरीकलां पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

घर में घुसकर महिला से मारपीट और छेड़छाड़:पचेरीकलां पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

घर में घुसकर महिला से मारपीट और छेड़छाड़:पचेरीकलां पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

पचेरीकलां : पचेरीकलां पुलिस ने एक महीने पहले घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़ करने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव के अनुसार, 9 जुलाई को एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि दोपहर करीब 12 बजे, जब वह घर पर सो रही थी और उसके बच्चे स्कूल गए हुए थे, लांबी अहीर निवासी राजेंद्र पुत्र श्योचंद और रिंकू पुत्र बाबूलाल उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट की और छेड़छाड़ की, फिर उसे घर के बाहर फेंक दिया। इस दौरान, आरोपी राजेंद्र ने महिला पर लोहे की राड से हमला किया और घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। मामला दर्ज होने पर एसपी शरद चौधरी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया। पुलिस की टीम ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी की और पता चला कि आरोपी अपने गांव लौटा हुआ है। इसके आधार पर, पुलिस ने दबिश देकर लांबी अहीर निवासी विनोद उर्फ रिंकू पुत्र बाबूलाल को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और वारदात में शामिल अन्य आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

इस कार्रवाई में थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव, एएसआई फतेहसिंह, कांस्टेबल सुनील कुमार, और धर्मपाल आदि शामिल थे।

Related Articles