[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बीकानेरराजस्थानराज्य

राजस्थान के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी

राजस्थान में शिक्षक सम्मान के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अगस्त से शुरू होने जा रहे है। जानें, चयन के क्या मानदंड रहेंगे?

बीकानेर : शिक्षक दिवस पर राज्यभर से 1 हजार 374 श्रेष्ठ शिक्षकों का चयन कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश के 358 ब्लॉक में तीन तीन शिक्षकों का चयन किया जाएगा। इस तरह ब्लॉक स्तर पर 1074 शिक्षकों का चयन किया जाएगा। इसके बाद सभी 50 जिलों में तीन-तीन शिक्षकों का चयन कर राज्य स्तर के लिए नामांकित किए जाएंगे।

दो दिन होंगे आवेदन

इच्छुक शिक्षक को अपनी उपलब्धियों के साथ शाला दर्पण पोर्टल पर 21 अगस्त से 22 अगस्त मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। संस्था प्रधान अपने स्कूल के आवेदन 23 अगस्त को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को भेजेंगे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी 24 अगस्त तक हर कक्षा वर्ग से तीन उच्च वरीयता वाले आवेदनों का चयन कर दस्तावेज सहित प्रस्ताव 25 अगस्त तक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को भेजेंगे।

तीन प्रस्ताव 27 अगस्त तक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के पास पहुंचेंगे। राज्य स्तर पर चयन के लिए 50 जिलों से प्राप्त कुल 450 आवेदनों की जांच के लिए निदेशक माध्यमिक की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा। यह समिति 150 शिक्षकों का चयन राज्य स्तर के लिए करेगी।

ये रहेंगे चयन के मानदंड

चयन के लिए शिक्षक को कम से कम पांच वर्ष का शिक्षण अनुभव जरूरी होगा। निर्धारित अंक योजना के अनुसार मेरिट से राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों का चयन किया जाएगा।

Related Articles