घर में चोरी करते पकड़ा गया चोर, बांधकर की पिटाई:मौका पाकर आरोपी हुआ फरार; घटना का वीडियो आया सामने
घर में चोरी करते पकड़ा गया चोर, बांधकर की पिटाई:मौका पाकर आरोपी हुआ फरार; घटना का वीडियो आया सामने

झुंझुनूं : झुंझुनूं में घर में घुसकर चोरी की कोशिश कर रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। बंधक बनाकर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही चोर भाग निकला। घटना 15 अगस्त की रात की है। मारपीट का वीडियो अब सामने आया है। मामला जिले के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के मीणा की ढाणी का है।
वीडियो में पुरुष-महिलाएं युवक के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस संबंध में मनीष कुमार पुत्र राजूराम ने गुढ़ागौड़जी थाने में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि गांव में उसका पोल्ट्री फार्म है। 15 अगस्त की रात 9ः30 बजे करीब पोल्ट्री फार्म से कुछ ही दूरी पर स्थित घर पर खाना खाने गया था।

कुछ देर वापस आया तो फार्म हाउस में बने मकान के अन्दर गांव का ही मनोज पुत्र रघुवीर घुसा हुआ मिला। जबकि एक व्यक्ति मुझे देखकर भागते हुए दिखाई दिया। कमरे के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। मनोज चोरी करते हुए मिला।
उसे पकड़कर उसके घर वालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर उसके घरवालों ने ही उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद हमने मनोज को एक कमरे में बंद कर सामान चेक किया तो डेढ़ लाख रुपए नगद, सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, दो अंगूठी चोरी मिली।

इसके बाद पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही मनोज को किसी ने भगा दिया। पीड़ित ने बताया कि परिवार में मौत होने के कारण रिपोर्ट नहीं दे पाया था।