शिक्षा विभाग:सरकारी स्कूलों में हर सप्ताह स्पेशल रिवीजन होगा, ताकि शिक्षक को पता लगे कि उसने बच्चे को कितना पढ़ाया और ग्रहण किया
शिक्षा विभाग:सरकारी स्कूलों में हर सप्ताह स्पेशल रिवीजन होगा, ताकि शिक्षक को पता लगे कि उसने बच्चे को कितना पढ़ाया और ग्रहण किया

कोटा : अब राज्य के सरकारी स्कूलाें में हर सप्ताह बच्चाें का स्पेशल रिवीजन हाेगा, ताकि यह पता लग सके कि बच्चे ने शिक्षक द्वारा पढ़ाया गया कितना ग्रहण किया? इससे शिक्षक और बच्चाें, दाेनाें काे खुद की स्थिति का पता लग पाएगा। इसे लेकर शिक्षा विभाग के स्तर पर प्रक्रिया चल रही है और जल्दी ही इसकी विस्तृत एसओपी जारी की जाएगी।
काेटा दाैरे पर आए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यह जानकारी दी। दिलावर ने कहा कि रिवीजन दाे तरह से कराया जा सकता है-राेजाना अंतिम पीरियड में या फिर सप्ताह के अंत में शनिवार काे, इस पर निर्णय करेंगे। मीडिया के सवालाें पर मंत्री ने कुछ इस तरह जवाब दिए-
सबसे बड़ा सवाल, तृतीय श्रेणी शिक्षकाें के तबादले कब हाेंगे?
इस पर काेई कमेंट नहीं करना चाहता, यह सरकार का निर्णय है, सीएम क्या निर्णय करते हैं, उन पर निर्भर करता है।
पहले आपने कहा था कि चुनाव के बाद ट्रांसफर हाेंगे?
मंत्री: चुनाव के बाद ट्रांसफर करने के लिए कहा था, लेकिन यह नहीं कहा कि थर्ड ग्रेड टीचर्स के ट्रांसफर करेंगे। क्याेंकि उनकी नाैकरी में ही उस जिले में रहने की पाबंदी है। आज भी यह नियम बने हुए हैं कि थर्ड ग्रेड के टीचर का उस जिले में, सैकंड ग्रेड का उस संभाग में और फर्स्ट ग्रेड का पूरे राजस्थान में कहीं भी ट्रांसफर हाे सकता है।
आपके विभाग ने हरयालाे राजस्थान अभियान चलाया, कैसा रेस्पाॅन्स रहा?
मंत्री: मैं राजस्थान की जनता काे बधाई देना चाहता हूं, लगभग साढ़े 5 कराेड़ पाैधे लगाए और एक ही दिन में ढाई कराेड़ से ज्यादा पाैधे लगाए। हम अपेक्षा करते हैं कि अगले वर्ष भी जनता इसी तरह का सहयाेग करेगी। जैसा सीएम ने कहा है कि 5 साल में 50 कराेड़ पाैधे लगाएंगे, हम इस लक्ष्य काे पूरा करेंगे।
गांवाें में सफाई काे लेकर विशेष अभियान चलाने वाले थे, उसका क्या हुआ?
मंत्री: सफाई निरंतर हाेनी चाहिए, जहां स्वच्छता रहती है, वहां लक्ष्मी वास करती है। जहां स्वच्छता नहीं हाेती, वहां कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन ज्यादा हाेता है, इससे वायुमंडल में ऑक्सीजन की कमी हाेती है। कार्बन डाईऑक्साइड की अधिकता कार्बन माेनाे ऑक्साइड गैस का निर्माण करती है, जाे हम सब लाेगाें काे बीमार करने के लिए पर्याप्त है। इसलिए साफ-सफाई बहुत जरूरी है, सफाई के अलावा भी पर्यावरण प्रदूषित हाेने के कई कारण हैं। स्वच्छ व्यक्ति अच्छा लगता है, बीमार भी नहीं हाेता। इसलिए हम स्वच्छता अभियान चलाने के लिए सीएम से निवेदन करेंगे, उन्हाेंने खुद बजट में कहा है कि स्वच्छता अभियान काे गति देंगे।
शिक्षा विभाग में क्या नवाचार करने जा रहे हैं?
मंत्री: हम एक नया प्राेग्राम लाॅन्च कर रहे हैं। हर सप्ताह अध्यापकाें द्वारा जाे पढ़ाया गया है, उसके रिवीजन का निर्णय कर रहे हैं, इसके तहत सप्ताह में एक बार रिवीजन हाेगा। ताकि अध्यापक काे यह पता लग सके कि मेरे द्वारा पढ़ाया गया छात्राें ने कितना ग्रहण किया है। इसमें दाे बातें हैं- या ताे हम हर राेज अंतिम पीरियड या फिर शनिवार रखेंगे। अभी याेजना लाॅन्च कर रहे हैं, इसके बारे में सारे नियम बना रहे हैं, कैसे इसे चलाएंगे, इस पर काम कर रहे हैं।
कांग्रेस कहती है कि आप पूरे समय सिर्फ पिछली सरकार की ही बात करते हैं?
मंत्री: वह यह चाहते हैं कि उन्हाेंने जाे भ्रष्टाचार किया है, उसकी तरफ मत देखाे, आगे बढ़ाे, उन्हाेंने जितना खा लिया, उसकी चर्चा मत कराे। लेकिन हम ताे जिन्हाेंने भी खाया है, भ्रष्टाचार किया है, उसकाे नाकाें से निकलवाएंगे।