झुंझुनूं : सामाजिक संगठनों व एससी एसटी के कार्यकर्ताओं की बैठक अंबेडकर भवन में हुई। जिसमें 21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद का समर्थन किया और बंद के संबंध में रूपरेखा तैयारी की गई। इसके लिए अनुसूचित जाति व जनजाति बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया। जिसमें बीएल बौद्ध को जिला संयोजक व डॉ. कमल मीणा को सह संयोजक बनाया गया।
इसके अलावा वित्त प्रबंध कमेटी का गठन कर डीके महरिया व डॉ. अशोक गर्वा को जिम्मेदारी दी गई, जबकि मीडिया की जिम्मेदारी सीताराम बास बुडाना को दी गई। भारत बंद को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है। बैठक को पिलानी विधायक पितराम सिंह काला, राजेश दहिया, प्रधान शारदा देवठिया, रामेश्वर कल्याण, मधु खन्ना, रामनिवास भूरिया, प्रोफेसर जयलाल सिंह, चीफ इंजीनियर मालीराम वर्मा, रामेश्वर कल्याण, मोतीलाल आलड़िया, प्रदीप चंदेल, रामचंद्र मीणा, सुरेंद्र मीणा, मनीराम, अनिल मीणा, सुभाष मारिगसर, रामानंद आर्य, संजय शास्त्री, बलवीर काला, डॉ. सीताराम गोठवाल, लीलाधर चौहान, सरपंच सूबेदार महावीर सिंह, सुरेंद्र कुमार काला, डॉ. राजेश सिरोवा, डॉ. विकास काला ने संबोधित किया।
इस दौरान महेश, इंद्राज सिंह भूरिया, ताराचंद कटारिया, सुभाषचंद्र, कैलाश मेघवाल, पालाराम मेवता, सरदार सिंह बालान, देवकरण सिंह, कैलाशचंद्र धानिया, बजरंग लाल देवठिया, धूड़ाराम, एमआर दायमा, मानसिंह गुरावा, अनिल सिरोवा, विक्रम सिंह, मुकेश हालू, अजीत, प्रमोद कुमार, विक्रम गर्वा, बीरबल सिंह, संजय जीनागल, राधेश्याम खारिया, हरिराम, योगेंद्र भूरिया, दयाराम, ओमप्रकाश भूरिया, पूरणमल, सुनील मेहरा, विकास बुलानिया, कुलदीप भगत, पवन मेघवाल, भूपेंद्र गुरावा, ओम प्रकाश मीणा, अनिल कुमार मीणा, धर्मवीर मीना, सुरेंद्र सिंह मीणा, मनोज चंदानी, अनिल आदि मौजूद थे।