[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ के ज्वेलर से मांगी 80 लाख की रंगदारी:फोन पर बोला-70-80 लाख दे दो,नहीं तो मरने के लिए तैयार रहो; पहले हो चुकी है फायरिंग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ के ज्वेलर से मांगी 80 लाख की रंगदारी:फोन पर बोला-70-80 लाख दे दो,नहीं तो मरने के लिए तैयार रहो; पहले हो चुकी है फायरिंग

सुजानगढ़ के ज्वेलर से मांगी 80 लाख की रंगदारी:फोन पर बोला-70-80 लाख दे दो,नहीं तो मरने के लिए तैयार रहो; पहले हो चुकी है फायरिंग

सुजानगढ़ : ज्वेलर को धमकी भरा वाट्सऐप कॉल कर 80 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। 13 अगस्त को एक विदेशी नंबर से ज्वेलर के पास कॉल आया। जिसमें सामने वाले व्यक्ति ने खुद को वीरेंद्र चारण बताया। बोला-रोहित गोदारा का मेरे पास फोन आया हुआ है। आप बैठकर निपटारा करोगे या नहीं। मामला चूरू जिले के सुजानगढ़ का है। मामले को लेकर जेडीजे ज्वेलर्स के मालिक पवन सोनी ने 15 अगस्त को थाने में शिकायत दी है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी 26 मार्च 2023 को पवन सोनी को फोन पर धमकी दी गई थी। इसके एक महीने बाद उसकी दुकान पर फायरिंग की गई थी।

कोतवाली एसएचओ धर्मेंद्र मीणा ने बताया-15 अगस्त को ज्वेलर पवन सोनी ने थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि उसे पहले भी रोहित गोदारा के नाम से फोन कर वसूली की धमकी दी थी। इसके बाद वीरेंद्र चारण ने फिरौती के लिए उस पर फायरिंग कर जानलेवा हमला भी करवाया था।

ज्वलेर पवन सोनी ने बताया- 13 अगस्त की शाम 7 बजे कॉल आया। विदेशी नंबरों से आए कॉल पर कॉलर ने खुद को वीरेन्द्र चारण बताते हुए करीब 9 मिनट तक बात की। शुरुआत में चारण ने ज्वेलर से अच्छे तरीके से बात की। मगर बाद में उसने 70-80 लाख रुपए की डिमांड रखी।

कॉल पर कहा- ‘मैं वीरेन्द्र चारण बोल रहा हूं। रोहित गोदारा का मेरे पास फोन आया हुआ है। आप बैठकर निपटारा कोरोगे या नहीं। आप मेरे गांव पड़ोसी हो इसलिए फोन किया है।’ इस पर पवन सोनी ने जब डिमांड पूछी तो उसने कहा-‘सत्तर अस्सी लाख रुपए दे दो, नहीं तो मरने के लिए तैयार रहना। आपको 200 प्रतिशत पुलिस नहीं बचा सकती है’

ज्वेलर ने बताया-पहले हुई फायरिंग की घटना के चलते उसने सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए दो दिन तक यह बात सबसे छिपाई। उसके बाद 15 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज करवाई।

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने ज्ञापन देकर रोष जताया।
श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने ज्ञापन देकर रोष जताया।

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने सौंपा ज्ञापन
मामले को लेकर शुक्रवार को श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के लोगों ने एडीएम मंगलाराम पूनिया को ज्ञापन देकर सुरक्षा सुनिश्चित करवाए जाने की मांग रखी। जिसमें बताया कि सुजानगढ़ जैसे छोटे से कस्बे में व्यापारियों को बार-बार गैंगस्टर की धमकियां आना आम बात हो गई है। पवन सोनी पर पर पहले भी हमला हो चुका है। इसलिए मामले का जल्दी से जल्दी खुलासा कर अपराधी को गिरफ्तार करें और व्यापारियों में विश्वास कायम करें।

ज्ञापन में बताया-अगर समाज के किसी भी व्यापारी के साथ अप्रिय वारदात होती है, तो अनिश्चित काल के लिए बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान समाज के अध्यक्ष अरविंद सोनी, मंत्री प्रकाश मायछ, संत महावीर जती, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच, विष्णु पुजारी, विजय चौहान विमल गोदारा सहित बड़ी संख्या में स्वर्णकार समाज के लोग मौजूद थे।

पिछले साल हुई थी शोरूम पर फायरिंग
आपको बता दें कि 26 मार्च 2023 को ज्वेलर पवन सोनी के पास रोहित गोदारा का फोन आया था। जिसमें उसने वसूली के लिए धमकी दी थी। पैसे नहीं दिए जाने पर 26 अप्रैल 2023 को वीरेन्द्र चारण के दो गुर्गों ने दिनदहाड़े शोरूम पर फायरिंग की थी। गोलियां शोरूम के कांच के गेट पर लगी। जिसमें ज्वेलर और स्टाफ बाल-बाल बच गए। इस दौरान जवाबी फायरिंग में पुलिसकर्मी रमेश मीणा के हाथ पर भी गोली लगी थी।

थानाधिकारी बोले-व्यापारी को सुरक्षा दे रहे हैं
घटना के बाद पवन सोनी के घर और शोरुम पर कई महीनों तक सुरक्षा व्यवस्था रखी गई थी। सोनी को अभी भी पुलिस सुरक्षा दी जा रही है। मामले को लेकर कोतवाली एसएचओ धर्मेंद्र मीणा ने कहा कि व्यापारी को लगातार सुरक्षा दी जा रही है। एक बार फिर से धमकी आई है तो अधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षा को और कड़ा किया जाएगा।

Related Articles