नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार:दोनों एक दूसरे से करते थे बातें, बहलाकर भगा ले जाने के आरोप
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार:दोनों एक दूसरे से करते थे बातें, बहलाकर भगा ले जाने के आरोप

सुजानगढ़ : कोतवाली पुलिस ने शहर की 16 वर्षीय नाबालिग को भगाकर दुष्कर्म करने व धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।कोतवाली एसएचओ धर्मेन्द्र मीणा ने बताया कि 24 जुलाई को एक युवक ने रिपोर्ट दी कि उसकी 16 वर्षीय बहन से चंद्रशेखर (21) पुत्र माणकचन्द बावरी निवासी जमालधोरा फोन पर बातें करता था। आरोपी ने बालिका को मोबाइल फोन भी गिफ्ट किया था। 23 जुलाई की रात को उसकी बहन घर पर नहीं मिली तो तलाश की। इस दौरान पता चला कि आरोपी नाबालिग को भगा ले गया। दोनों छिपे हुए मिले। जहां से परिजन नाबालिग को अपने साथ ले गए। इसके बाद आरोपी डरकर भाग गया। जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार किया है।