जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : मदरसा मुफीदुल इस्लाम में बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए 78वे स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मदरसा की प्रबंध समिति के सचिव मकबूल हुसैन व अब्दुर्रहीम ने मदरसा में ध्वजारोहण किया। इस दौरान मदरसा के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक ओर देशभक्ति के कार्यक्रम पेश कर खूब वाहवाही लूटी। मदरसा के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों व नृत्यों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ गीत द्वारा ऐसा समां बांधा कि मदरसा का वातावरण देशभक्तिमय हो गया।
मदरसा के बच्चों ने देशभक्ति गीत से सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि हमारा देश हमेशा दुनिया के विकास के दृष्टिकोण से ही कार्य करता है। हमारे तिरंगे का संदेश भी शौर्य, सच्चाई और समृद्धि के साथ प्रगतिशीलता का है। यह दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के सदियों के संघर्ष, बलिदान और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अथक प्रयास किए। 15 अगस्त ही वह दिन है जब देश को अंग्रेजों की 200 सालों की गुलामी की बेडियों से मुक्ति मिली थी।
इस अवसर पर हाजी जाफर हुसैन, अब्दुर्रहीम सय्यद, हाजी गुलाम हुसैन, अब्दुल हमीद खान, वसीम कुरैशी, फारुक सौलंकी, हारुन कुरैशी, अकीला बानों, समीरा बानो व रुखसार बानो सहित मोहल्ले के आमजन व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।