दो डोडा पोस्त तस्करों को 10 साल की जेल:1-1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया, पंजाब के रहने वाले हैं दोनों
दो डोडा पोस्त तस्करों को 10 साल की जेल:1-1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया, पंजाब के रहने वाले हैं दोनों

सरदारशहर : चार साल पहले डोडा पोस्त की तस्करी के मामले में दो दोषियों को 10 साल की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। अपर लोक अभियोजक युसूफ खान ने बताया- 21 मई 2020 को एसआई रमेश पन्नू ने वाहन चेकिंग के दौरान मेगा-हाइवे पर एक गाड़ी में 3 कट्टों में 60 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त के साथ पंजाब के पलविंद्रसिंह (38) और रिछपाल सिंह (47) को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को कोर्ट ने इन्हें दस साल की जेल की सजा और एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया।