[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डॉक्टरों ने एक घंटे का कार्य बहिष्कार किया:बोले- रेप कर मर्डर करने के आरोपियों को सख्त सजा दी जाए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डॉक्टरों ने एक घंटे का कार्य बहिष्कार किया:बोले- रेप कर मर्डर करने के आरोपियों को सख्त सजा दी जाए

कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म कर हत्या के विरोध में झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल के 73 डॉक्टर और 42 रेजिडेंट्स ने शुक्रवार को कार्य बहिष्कार किया। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

झुंझुनूं : कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप कर मर्डर के विरोध में झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल के 73 डॉक्टर और 42 रेज़ीडेंट्स ने एक घंटे का कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। पीड़ित डॉक्टर को न्याय दिलाने की मांग करने के साथ ही डॉक्टर की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की।

अरिसदा अध्यक्ष डॉ. एस ए जब्बार ने कहा कि बेटियां पढ़ लिखकर समाज को सेवाएं प्रदान कर रही है। ऐसे समय में बेटियों के साथ असहनीय बर्बरतापूर्ण तरीके से बर्ताव दुखद एवं पीड़ादायक है। समाज, चिकित्सा कर्मियों एवं बेटियों का मनोबल का तोड़ने वाली घटना है। चिकित्सा कर्मियों पर निरंतर कार्य स्थल पर हमले होना बहुत ही चिंता का विषय है।

अरिसदा उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र भाम्बू ने कहा कि सरकार देशभर में बेटियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की कार्यस्थल पर सुरक्षा के इंतजाम करे। ताकि बंगाल में बेटी के साथ हुई जैसी घटनाओं की देशभर में पुनरावृत्ति को रोका जा सके।

विरोध प्रदर्शन में डॉ. राजेंद्र ढाका, राजवीर राव, विजय झाझड़िया, वीरसिंह, संजय, मनीषा, मधु, आकांक्षा, सिल्विया, भूमिका, श्रीराम, संदीप, दुष्यंत, अरुण, रामस्वरूप, नवनीत, अजय, जावेद, प्यारेलाल, सुनील, श्यामलाल, राजेंद्र, जगदेव, नरेंद्र, कपिल सिहाग, नेमीचन्द, अपराजिता, स्वाति, अशोक सैनी, रघुवीर, कमल, सुमन सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। कार्य बहिष्कार के दौरान बीडीके अस्पताल की आपातकालीन सेवाएं निरंतर जारी रहीं।

ये मांगें रखी

  • बंगाल की महिला चिकित्सक को त्वरित न्याय मिले एवं दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।
  • चिकित्सा कर्मियों पर हमले को रोकने के लिए कठोर कानून बनाया जाए।
  • समस्त संस्थानों में आपातकालीन इकाई में सुरक्षा व्यवस्था के प्रावधान लागू किया जाए।
  • प्रत्येक संस्थान पर सीसीटीवी कैमरे से कवरेज रखा जाए।
  • चिकित्सा कर्मियों पर हमलों पर त्वरित न्याय मिले।

Related Articles