पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या:लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या:लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
रतनगढ़ : चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के पाबूसर गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। मंगलवार रात 9 बजे गांव की पानी की टंकी के पास जीवणराम ने पूनमचंद मेघवाल (23) को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला। पूनमचंद के चाचा पेपाराम मेघवाल ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई इंद्रास मेघवाल और भतीजे परमेश्वरलाल मेघवाल की मौत के बाद से परिवार की देखरेख कर रहे हैं। परमेश्वरलाल के बेटे पूनमचंद की हत्या की सूचना उन्हें रात 9 बजे मिली। रतनगढ़ डीएसपी अनिल कुमार के अनुसार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। पेपाराम मेघवाल की रिपोर्ट पर आरोपी जीवणराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक का शव अस्पताल की मॉर्चुरी में रखा गया है। गुरुवार दोपहर पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।