टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप:यूपी के एक श्रद्धालु की मौत, चूरू अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा
टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप:यूपी के एक श्रद्धालु की मौत, चूरू अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा

सादुलपुर : सादुलपुर में सोमवार शाम को श्रद्धालुओं से भरी पिकअप का टायर फटने से पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई थी। हादसे में एक गंभीर घायल की बुधवार रात को मौत हो गई। थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से 30 श्रद्धालु गोगामेड़ी जाहरवीर के दर्शन के लिए आए थे। दर्शन करके श्रद्धालु वापस लौट रहे थे। इस दौरान सादुलपुर-भादरा सड़क पर गांव किशनपुरा के पास पिकअप का टायर फटने से गाड़ी पलट गई।
हादसे में पिकअप में सवार 24 श्रद्धालु लोग घायल हो गए थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल कल्याण सिंह को चूरू रेफर किया गया था। बुधवार रात को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के बेटे अवधेश कुमार उर्फ ललित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि गांव न्यागल धंसारी और अकरवास के श्रद्धालु तिलक सिंह की पिकअप में सवार होकर गोगामेड़ी जा रहे थे। चालक योगेश, जो छर्रा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, गाड़ी तेज गति से चला रहा था। उसकी लापरवाही से गाड़ी का टायर फटा और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में गाड़ी में सवार सभी श्रद्धालु घायल हुए। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।