स्वतंत्रता दिवस समारोह में देरी पर ईओ को नोटिस:बैठक में नौ बजे का समय तय हुआ था, कार्ड पर साढ़े आठ बजे का लिखवाया
सरकारी स्कूल में आयोजित उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में आए विधायक भगवानाराम सैनी को गुस्सा आ गया था। उसके बाद वे कार्यक्रम छोड़कर जाने को तैयार हो गए थे। मौजूद अधिकारियों ने समझाकर उन्हें रोका।

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह में समय को लेकर हुई गफलत और कार्यक्रम के देरी से शुरू होने के मामले में देरी से शुरू होने और समय को लेकर हुई गफलत के एसडीएम मोनिका सामोर ने नगर पालिका ईओ को नोटिस दिया है। नोटिस में ईओ से जवाब मांगा गया है कि आयोजन से जुड़े आमंत्रण पत्र प्रकाशित करवाने और वितरित करने की जिम्मेदारी आपकी थी। ऐसे में आमंत्रण पत्र पर समय सवेरे नौ बजे की जगह साढ़े आठ बजे का क्यों प्रकाशित हुआ।

क्या था मामला?
दरअसल, स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जो आमंत्रण पत्र प्रकाशित करवाए गए उन पर आयोजन का समय सवेरे 8.30 का था। ऐसे में विधायक भगवानारा सैनी, पालिकाध्यक्ष रामनिवास सैनी समेत सभी जनप्रतिनिधि और अन्य लोग सवेरे 8.30 बजे कार्यक्रम में पहुंच गए, लेकिन समारोह को लेकर उपखंड कार्यालय में 6 अगस्त को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक में आयोजन का समय सवेरे 9 बजे का तय किया गया था।
एसडीएम मोनिका सामोर और तहसीलदार भीमसेन सैनी सहित कुछ ब्लॉक स्तरीय अधिकारी सुबह 9 बजे तक भी कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचे, जिससे कार्यक्रम शुरू नहीं हो सका। करीब आधा घंटे से भी अधिक समय तक इंतजार करके थक चुके विधायक भगवानाराम सैनी ने आयोजक स्कूल के प्रिंसिपल सुरेश सैनी से कहा कि वे कार्यक्रम शुरू करवा रहे हैं या आए हुए जन प्रतिनिधि वापस चले जाएं।

विधायक सैनी जाने के लिए खड़े हुए तो प्रिंसिपल ने कार्यक्रम शुरू करने के निर्देश दे दिए। 9 बजकर 5 मिनट पर कार्यक्रम शुरू हुआ, झंडारोहण होने लगा तो एसडीओ मोनिका सामोर ग्राउंड पर पहुंच गईं व कार्यक्रम में शामिल हो गईं।
एसडीएम ने दिया नोटिस
मामले में एसडीएम मोनिका सामोर ने पालिका ईओ वर्षा चौधरी की लापरवाही मानते हुए उनको 17 सीसीए के तहत नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब मांगा है। एसडीओ ने नोटिस में बताया है कि नगर पालिका ईओ ने निमंत्रण पत्रों में समय 9 बजे के बजाए 8.30 बजे का लिखवा दिया जिससे जन प्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों को परेशानी हुई।