[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ओवरलोडेड और बड़े वाहनों से सड़क टूटी:पीडब्ल्यूडी ऑफिस के बाहर ग्रामीणों का प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

ओवरलोडेड और बड़े वाहनों से सड़क टूटी:पीडब्ल्यूडी ऑफिस के बाहर ग्रामीणों का प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी

ओवरलोडेड और बड़े वाहनों से सड़क टूटी:पीडब्ल्यूडी ऑफिस के बाहर ग्रामीणों का प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी

सीकर : सीकर के पलसाना क्षेत्र की अभयपुरा रोड पर पृथ्वीपुरा में बन रहे सोलर प्लांट पर जा रहे ओवरलोडेड और बड़े वाहनों की वजह से टूटी सड़क को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी ऑफिस के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया और वाहनों पर रोक लगाने मांग की।

प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण। - Dainik Bhaskar
प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण।

ग्रामीणों ने बताया- अभयपुरा रोड पर अवैध वाहनों की आवाजाही लगातार जारी रहती है, जिसके कारण सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर टूट चुकी है। सड़क में जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। बारिश में इन गड्‌ढों में पानी भर जाता है, जिसके कारण आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं।

दो महीने पहले से समस्या
ग्रामीणों ने बताया- उन्होंने दो महीने पहले बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता को भी ज्ञापन देकर ओवरलोड वाहनों के कारण होने वाली बिजली कटौती की समस्या के बारे में बताया था। यह सड़क 9 साल बाद पिछली सरकार में काफी संघर्ष के बाद ग्रामीणों ने बनवाई थी लेकिन प्लांट के कारण वही हालत फिर बन गए हैं।

ग्रामीण ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आगामी चार दिनों में इस सड़क पर अवैध वाहनों की आवाजाही नहीं रोकी गई तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles