मारपीट और लूट करने का आरोपी गिरफ्तार:एजे गैंग का है बदमाश पकड़ा, एक साल से था फरार
मारपीट और लूट करने का आरोपी गिरफ्तार:एजे गैंग का है बदमाश पकड़ा, एक साल से था फरार

सीकर : सीकर जिले की जाजोद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट व मारपीट करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने शिकायतकर्ता को किडनैप कर लिया था और जंगल में ले जाकर मारपीट की थी। जिसके बाद आरोपी पीड़ित से कैश लूट कर भाग गए थे।
एएसआई बाबू खान ने जानकारी देते हुए बताया- 6 जुलाई 2023 को अशोक कुमार निवासी जानकीपुरा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि कुछ बदमाशों ने उसको किडनैप कर लिया था और उसे गाड़ी में डालकर जंगल में ले गए थे। बदमाशों ने उसके साथ लोहे के सरियों व रॉड से बेरहमी से मारपीट की और जेब में रखें 30 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मुख्य सरगना पहले पकड़ा गया
पुलिस जांच के दौरान बदमाशों को डिटेन कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने मामले में मुख्य सरगना अनिल जाजोद व अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी फरार था। जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान इंद्राज बलौदा उर्फ बादशाह (23) निवासी कल्याणपुरा के रूप में हुई है। पकड़ा गया बदमाश एजे गैंग का एक्टिव सदस्य है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।